FB IMG 1639220326128 scaled

प्रतिबंधित गुटखा लोड ऑटो को पुलिस ने पकड़ा,ड्राइवर को किया गया गिरफ्तार, चार लोगों पर पुलिस ने किया मामला दर्ज

बाघमारा : बाघमारा के राजगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रतिबंधित अवैध गुटखा लोड ऑटो को थाना क्षेत्र के दलूडीह के समीप पकड़ा है।पुलिस ने मौके से ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।अवैध गुटखा लोड ऑटो को जपत कर थाने ले आई है।ड्राइवर से पुलिस ने पूछताछ में बताया कि अवैध गुटखा केंदुवादीह से लेकर आ रहा था।राजगंज के पंकज अग्रवाल व आनंद अग्रवाल का प्रतिबंधित गुटखा है।जिसे दुकानों में सप्लाई देने को कहा गया था।पुलिस ने ड्राइवर रामप्रसाद महतो,ऑटो मालिक तथा राजगंज के व्यव्सायी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।वही पकड़े गए प्रतिबंधित गुटखा की कीमत ढाई लाख रुपये बताया जा रहा है।
FB IMG 1639220323319
इन्हे भी पढ़े :बीमा कर्मचारी संघ द्वारा एलआईसी में आईपीओ के विरोध में जिला स्तरीय अधिवेशन

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मामले में राजगंज थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी कि जीटी रोड के रास्ते प्रतिबंधित गुटखा लोड ऑटो थाना क्षेत्र की तरफ आ रहा है।जिसके बाद टीम बनाकर जीटी रोड में जांच अभियान चलाया गया।दलूडीह के समीप गुटखा लोड ऑटो को पकड़ थाने लाया गया।मौके से ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया।टेंपाो में करीब 16 बोरा अवैध गुटखा लोड था। गिरफ्तार ड्राइवर ने पूछताछ में बताया कि केंदुवादीह में गुटखा लोड पंकज अग्रवाल व आनंद अग्रवाल ने करवाया था।यह गुटखा दोनों व्यव्सायी का है।वह गोविंदपुर का रहने वाला है।पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।जांच जारी है।
FB IMG 1639220320360

Share via
Send this to a friend