Bebi Devi

Bebi Devi : दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी ने आज मंत्री पद की शपथ

 

Bebi Devi : झारखंड में दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी ने आज मंत्री पद की शपथ ली । राजभवन में राज्यपाल ने शपथ दिलाई इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद थे। बेबी देवी को झारखण्ड का शिक्षा मंत्री बनाया गया है। शिक्षा विभाग का मंत्रीपद खाली था।

लंबे समय से इसे लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि जगरनाथ महतो की जगह कौन लेगा। आज दिन के दिन के साढे बारह बजे उन्होंने राजभवन के दरबार हॉल में शपथ लिया । अगले छह महीने में डुमरी विधानसभा सीट में चुनाव होगा जिसमें बेबी देवी को जीतकर आना होगा। इससे पहले भी दिवंगत हाजी हुसैन अंसारी के बेटे हफीजुल हसन अंसारी ने भी विधायक बनने से पहले मंत्रिपद की शपथ ले ली थी

जाहिर है चेन्नई में इलाज के दौरान शिक्षा और उत्पाद मंत्री जगरनाथ महतो का निधन छह अप्रैल को हो गया था। जगरनाथ महतो डूमरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे। उनके निधन के बाद 90 दिनों से डूमरी विधानसभा चुनाव और मंत्री पद के शपथ को लेकर कयास चल रहे थे। पहले जगरनाथ महतो के बेटे अखिलेश महतो के चुनाव लडने की बात सामने आ रही थी। लेकिन उम्र कम होने की वजह से कई तरह की अटकलें लगायी जा रही थी। अब तमाम अटकलों पर विराम लग गया है।

जगरनाथ महतो की पत्नी इससे पहले जून के दूसरे सप्ताह में जेएमएम सुप्रीमों शिबू सोरेन से मुलाकात की थी। सीएम हेमंत सोरेन से भी उन्होंने मुलाकात की थी। तमाम मुलाकातों में भी यह कहा जा रहा था कि अब डूमरी विधानसभा से चुनाव लडने को लेकर नाम तय कर लिया गया है। अब जब नाम फाइनल हो चुका है, तब अब लोगों की नजर चुनाव की तैयारियों पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via