बिहार चुनाव: टिकट न मिलने पर RJD नेता का लालू-राबड़ी आवास के बाहर ड्रामा, कुर्ता फाड़कर लगाए टिकट बिक्री के गंभीर आरोप

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियों के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में टिकट वितरण को लेकर विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। मधुबन विधानसभा सीट से टिकट के प्रबल दावेदार माने जाने वाले RJD नेता मदन शाह ने शनिवार को पटना स्थित लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के आवास (10 सर्कुलर रोड) के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। नाराजगी के चरम पर पहुंचे शाह ने अपना कुर्ता फाड़ डाला, सड़क पर लेटकर फूट-फूटकर रोए और पार्टी नेतृत्व पर टिकट बेचने का गंभीर आरोप लगाया।

घटना के दौरान आवास के बाहर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सुरक्षाकर्मियों ने शाह को शांत करने की कोशिश की, लेकिन वे लालू प्रसाद से मिलने पर अड़े रहे। वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला सोशल मीडिया पर भी छा गया है।

मदन शाह 2020 के चुनाव में मधुबन सीट से RJD के टिकट पर लड़े थे और महज 2700 वोटों से हार गए थे, उन्होंने दावा किया कि वे 1990 से पार्टी के प्रति समर्पित हैं। उन्होंने कहा, “पार्टी ने समर्पित कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कर धनबल वालों को प्राथमिकता दी है।” शाह ने RJD के राज्यसभा सांसद संजय यादव पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने टिकट की दलाली की। “मुझसे 2 करोड़ 70 लाख रुपये की मांग की गई, जो मैंने नहीं दी। इसलिए टिकट किसी और को दे दिया गया।” उन्होंने तेजस्वी यादव को भी “घमंडी” बताते हुए पार्टी नेतृत्व की आलोचना की।






