Bjp

मोमेंटम झारखंड भ्रष्टाचार से बौखलाई BJP सरकार गिराने की साजिश

JMM ने शनिवार को प्रेस ब्रीफिंग कर पूर्व सीएम और BJP के वरिष्ठ नेता रघुवर दास पर निशाना साधा है। पार्टी के महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने
कहा कि रघुवर दास के कार्यकाल में हुए मोमेंटम झारखंड में बड़ा घोटाला हुआ था। वर्ष 2017 में हुए मोमेंटम झारखंड में जिन 11 कंपनियों के साथ करार हुआ था वो 11 कंपनियां मोमेंटम झारखंड के ठीक पहले बनाई गई थीं।
उन्होंने प्रेसवार्ता से बात करते में कहा है कि मोमेंटम झारखंड में कुल 238 एमओयू हुए थे। इनमें बाबूलाल13 एमओयू विदेशी कंपनियों, 74 एमओयू झारखंड की कंपनियों और कहा की बाकी एमओयू अन्य राज्यों की कंपनियों के साथ हुए। उन्होंने दावा किया कि इसका पर्दाफाश होते ही BJP के नेता बौखला गए हैं
बीजेपी राज्य की लोकतांत्रिक सरकार को निशाना बना अस्थिर करने के लिए भ्रम फैला रहे है झामुमो महासचिव ने कहा कि उनके जल्द ही बाबूलाल मरांडी सहित सामने अन्य नेताओं के बारे में भी कई मामलों का पर्दाफाश किया जाएगा।
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह तो आदिवासी ही नहीं हैं। उनके खिलाफ भी जल्द दस्तावेज सामने लाए जाएंगे कि कैसे मंत्री बनने के बाद उन्होंने अपनी जाति
को आदिवासी का दर्जा दिलाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via