बीजेपी के पेट में फिर से हुई गड़बड़ी। JMM ने उठाए सवाल? कहा आखिर क्यों बीजेपी का दुख रहा पेट! देखिए पूरी
बीजेपी के पेट में फिर से हुई गड़बड़ी। JMM ने उठाए सवाल? कहा आखिर क्यों बीजेपी का दुख रहा पेट! देखिए पूरी रिपोर्ट।

झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने प्रेस वार्ता कर कहा कि अब लगता है.बीजेपी के पेट मे फिर से गड़बड़ी हुई है, उनका पेट दुखने लगा है। हमारे ही विभाग ने जब बतलाया की आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा अन्य विभाग को राशि दी गयी थी, जिसमे स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग सहित अन्य शामिल है । हिसाब के क्रम में यह पता चला कि कही कुछ अनिमियत्ता बरती गई है, जिस कारण हिसाब नही मिल पाया.लेकिन बीजेपी को लग रहा कि क्या से क्या हो है ,बीजेपी के नेताओ से सांसदों से निवेदन है की थोड़ा PM care fund के संदर्भ में भी जानकारी ले ले, उस fund का हिसाब नही ले सकते है कि उसमें कितने पैसे आये है देश से और विदेशों से भी।
PM care fund में जिनका जिनका फण्ड लगा है ,वैसे कोंन लोग है उसकी जानकारी कब सामने आएगी.कोरोना के नाम पर आज भी पेट्रोलियम पर सेस लगता गया ,वे सेस का पैसा कहा गया ,हिसाब देना होगा.बीजेपी अपना नेता नही खोज पा रहा है ,सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा है, फिर भी नेता नही मिल रहा है । बुद्गत सत्र होना है , कई आयोग समितियों का गठन होना है , लेकिन इन्हें नेता ही नही मिल रहा है। बीजेपी को मुद्दों पर बात करनी चाहिए, वे लोग एक्सपोज़ ह्यो गया है। Cgl परीक्षा में भी कि प्रकार बीजेपी के नेताओ ने छात्रों के साथ खेलवाड़ किया है।