IMG 20250123 WA0006

रांची में पड़ रहें ठंड को देखते हुए रांची उपायुक्त ने किया गरीबों और जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण

रांची में पड़ रहें ठंड को देखते हुए रांची उपायुक्त ने किया गरीबों और जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण

In view of the cold in Ranchi, the Deputy Commissioner of Ranchi distributed blankets among the poor and needy
In view of the cold in Ranchi, the Deputy Commissioner of Ranchi distributed blankets among the poor and needy

उपायुक्त रांची, मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा सड़को पर रात्रि में गुजर बसर कर रहे जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल का वितरण किया गया।जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रमुख चौक- चौराहों एवं रांची जिला के सभी प्रखंडो पर अलाव की व्यवस्था की गई है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश

IMG 20250123 WA0000

उपायुक्त रांची, मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा रांची में पड़ रहें ठंड को देखते हुए आज देर रात्रि दिनांक- 22 जनवरी 2025 को रांची शहर के प्रमुख चौक-चौराहे अल्बर्ट एक्का चौक, काली मंदिर चौक, डेली मार्केट पार्किंग, दुर्गा मंदिर रातू रोड़ में सड़को पर रात्रि में गुजर बसर कर रहे जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल का वितरण किया गया। उन्होंने सभी जरूरतमंद को कंबल देते हुए उन्हें ठंड से बचने का निवेदन किया।

IMG 20250123 WA0003

जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रमुख चौक- चौराहों एवं रांची जिला के सभी प्रखंडो पर अलाव की व्यवस्था की गई है। प्रखंडो में भी कंबल का वितरण पूर्व से ही किया जा रहा है। इस दौरान सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रांची, रविशंकर मिश्रा, डीएसपी कोतवाली, प्रकाश सोय एवं डीएसपी सदर, संजीत कुमार बेसरा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via