बीजेपी के विधायक (BJP MLA) समरी लाल ने जाती प्रमाण पत्र मामले में हाई कोर्ट में डाली याचिका
कांके BJP MLA विधायक समरी लाल ने जाति प्रमाण पत्र को गलत बताये जाने के मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. जिसमें उन्होंने कोर्ट से आग्रह किया है की जाति स्क्रुटनी कमेटी ने बिना किसी आधार के कमेटी ने उनके जाति प्रमाण पत्र को गलत साबित किया है.
पहाड़ी नाले का गन्दा पानी (POLLUTED WATER)पीने को मजबूर है रांची के बुंडू गांव के ग्रामीण ।
एडवोकेट हर्ष कुमार ने विधायक समरी लाल की ओर से कोर्ट में याचिका दायर की है. गौरतलब है की उन्होंने कोर्ट को जानकारी दी है की वर्ष 1956 में संयुक्त बिहार के वक्त ही उनकी जाति को अनुसूचित का दर्जा दिया गया था. उनका प्रमाण पत्र पहले ही जांच रिपोर्ट के आधार पर मिला है. ऐसे में कमेटी दोबारा जांच नहीं कर सकती है.