Sainik School Tiliya

झारखण्ड में तीन नये सैनिक स्कूल खुलने से शिक्षा के क्षेत्र में आएगा बड़ा बदलाव: दीपक प्रकाश (sainik school)

रिपोर्ट: विजय दत्त पिंटू

sainik school

सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने राज्यसभा में सैनिक स्कूल से सम्बंधित सवाल उठाया

दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने राज्यसभा में नये सैनिक स्कूल खोले जाने को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने अतारांकित प्रश्न के तहत रक्षा मंत्रालय से पूछा क़ि केन्द्र सरकार झारखंड राज्य में सैनिक विद्यालय खोले जाने के संबंध में कोई कदम उठा रही है ?

झारखंड IPS अधिकारियों का तबादला , रांची SP भी बदले गए

जिसका उत्तर देते हुए रक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री अजय भट्ट ने  कहा क़ि झारखंड राज्य के तिलैया में एक सैनिक स्कूल पहले से ही कार्य कर रहा है । इसके अलावा, झारखंड राज्य सरकार के अनुरोध पर झारखंड के गोड्डा जिले में एक सैनिक स्कूल की स्थापना को सैद्धांतिक अनुमोदन प्रदान किया गया था, तथापि, इस संबंध में समझौता ज्ञापन को हस्ताक्षरित करने या अन्य औपचारिकताओं के पूरा होने के बारे में झारखंड सरकार से कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है ।

झारखण्ड में गरीबो को फ्री में मिलेगा स्टंट(stent) और वाल्व !

इस दौरान, सरकार ने क्रमबद्ध तरीके से एनजीओ/निजी स्कूलों / राज्य सरकारों की भागीदारी से 100 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना के लिए पहल को अनुमोदित किया है । झारखंड राज्य को नए सैनिक स्कूलों के रूप में 03 स्कूलों का कोटा आबंटित किया गया है ।

श्री प्रकाश ने नये सैनिक स्कूल खोले जाने पर कहा को प्रदेश में शिक्षा में बड़ा बदलाव होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via