Screenshot 2024 0807 142100

बोकारो में हथियारों का जखीरा बरामद

Bokaro,,

बोकारो में मिला प्रतिबंधित हथियारों का जखीरा। पुलिस ने बरामद किया प्रतिबंधित हथियारों का जखीरा। A.k 47 के साथ साथ दो मैगजीन, 92 राउंड गोली, एक कार्बाइन, 02 मैगजीन, एक सिक्सर, 04 पिस्टल, 04 मैगजीन, 60 राउंड गोली, 9 एम एम के 100 राउंड गोली बरामद। शंकर रवानी हत्या कांड से जुड़ा है मामला। अपराधी बीरेंद्र प्रसाद की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर हुआ बरामद। हत्या कांड में प्रयुक्त कार सहित 65 कार्टून शराब बरामद। अवैध शराब की बिक्री में भी है संलीप्ता। शूटर अब भी गिरफ्त से बाहर।बताते चले की बोकारो में ये प्रतिबंधित विदेशी हथियारों का जखीरा मिलने से सनसनी फ़ैल गई है।

जहा पुलिस अब इसके नेक्सस का पता लगाने में जुट गई है क्योंकि इतने सारे हथियार मिलने के बाद और भी हथियार हो सकता है बोकारो पुलिस इस बात से इंकार भी नही कर रही है। बताते चले की ये हथियारों का जखीरा सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के आदर्श कॉपरेटिव कॉलोनी बांधगोड़ा सातनपुर से बरामद किया गया। इसके निशानदेही पर धनबाद में हत्या में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद किया गया। सबसे बड़ी बात है की ये ऑटोमेटिक हथियार प्रतिबंधित है। ऐसे में इन हथियारों से और कितनी घटना को अंजाम इन अपराधियों के द्वारा दिया जा सकता था ये सोचनेवाली बात है।

पुलिस ने 18 जुलाई को शंकर रवानी हत्या मामले में जैसे जैसे अपराधियों की गरफतारी करने लगी सारे राज बाहर आने लगे और इतनी भारी मात्रा में विदेशी प्रतिबंधित हथियारों का जखीरा को पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने इस हत्या कांड में पहले ही 5 अपराधियों की जेल भेज चुकी है और आज बिहार के छपरा के रहनेवाले बीरेंद्र प्रसाद यादव की बोकारो के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के एकता कॉलोनी के प्लॉट संख्या 135 बी के गिरफ्तारी और उसकी निशानदेही पर जो विदेशी प्रतिबंधित हथियारों का जखीरा मिला उससे सबको अचंभित करके रख दिया।

ये हथियार लंबे समय से बोकारो मे है जिसका पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है। इसके नेक्सस क्या विदेशो से है क्योंकि एके 47 और पिस्टल के साथ कार्बाइन और 252 राउंड मैगजीन के साथ गोली का मिलना अचंभित करती है। शंकर रवानी की हत्या ऐस पौंड में वर्चस्व को लेकर था जहा ठेकेदारी को लेकर वर्चस्व के जंग में बिहार से शूटर लाकर उसकी हत्या करवा दी गई। इस मामले में मुख्य आरोपी राजू दुबे और अशोक सम्राट सहित कुल पांच अपराधी चास जेल में बंद है।

बोकारो पुलिस इस बड़ी कामयाबी मान रही है लेकिन इतने सारे प्रतिबंधित हथियारों का जखीरा मिलना ओर बोकारो में सप्लाई होना कही न कही उनकी सूचना तंत्र में चूक भी माना जा रहा है। क्योंकि जिस तरह से शंकर रवानी पर गोलियों की बौछार की गई थी और करीब 15 राउंड गोली चली थी पुलिस अब पता लगाने में जुटी है की इनमे से किन किन हथियारों का उपयोग उसमे किया गया था। पुलिस अभी शूटर से दूर है लेकिन जैसे जैसे कड़ी खुलती जाएगी वैसे वैसे वैसे इस मामले में अन्य चीजों का पता चलेगा। ये अपराधी अवैध शराब के धंधे में भी बोकारो में लिप्त था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via