Bollywood News:-नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ कोलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दायर , बंगाली समुदाय को आहत पहुंचने का आरोप , विरोध के बाद कोल्ड ड्रिंक कंपनी ने हटाया वीडियो
Bollywood News
प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और एक इंटरनेशनल कोल्ड ड्रिंक कंपनी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत के मुताबिक, नवाज के नए ऐड में बंगाली लोगों का मजाक बनाया गया है। जो समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है।
शिकायत के अलावा कलकत्ता हाईकोर्ट के एक वकील दिब्यान बनर्जी ने नवाज और एक इंटरनेशनल बेवरेज कंपनी(शॉफ्ट ड्रिंक) के खिलाफ याचिका दायर की है। शिकायत और भारी विरोध के बाद कंपनी ने ऐड को सभी प्लेटफॉर्म से हटा दिया है।
नवाज और ड्रिंक कंपनी के खिलाफ दायर हुई याचिका
याचिका में नवाज और कंपनी पर ऐड के जरिए बंगाली समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है। शिकायत के मुताबिक ड्रिंक कंपनी का ऐड हिंदी में था और याचिकाकर्ता को इससे कोई समस्या नहीं थी। लेकिन कई टीवी चैनलों और वेबसाइटों पर ऐड की बंगाली डबिंग दिखाई जा रही है, जो कई बंगालियों को नहीं पसंद आई है।
नवाज के इस ऐड पर हुआ था विवाद
वीडियो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक चुटकुले पर हंसते हुए नजर आते हैं। यह बंगाली में है- ‘शोजा अंगुले घी न उठले, बंगाली खाली पेटे घुमिए पोरे।’ हिंदी में इसका मतलब है- ‘बंगाली को अगर आसानी से कुछ न मिले तो वो भूखे सो जाएं।’ वीडियो को इस जोक पर विवाद खड़ा हो गया है। शिकायत में कहा गया है यह चुटकुला बंगाली समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है।
बंगाली मुहावरे पर आधारित था नवाज का ऐड
दरअसल यह ऐड लोकप्रिय बंगाली मुहावरे पर आधारित है, जो कहता है- ‘शोज अंगुले घी न उठले, अंगुल बेकाटे होय।’ इसका मतलब है कि अगर आप किसी चीज को सरलता से हासिल नहीं कर सकते तो आपको उसे हासिल करने के लिए और ज्यादा मेहनत करनी होगी।
हिंदी ऐड से नहीं, बंगाली डबिंग में इस्तेमाल हुए गलत शब्द
दिब्यान बनर्जी ने कहा कि उन्हें हिंदी ऐड से कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि उसमें कुछ भी आपत्तिजनक नही है। लेकिन ऐड का बंगाली वर्जन IT अधिनियम की धारा 66 A और IPC की धारा 153 A के तहत आता है। दिब्यान ने आगे कहा कि इस तरह की छोटी हरकत और नौटंकी को भविष्य में बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए।
ड्रिंक कंपनी ने मांगी माफी, सभी प्लेटफॉर्म से हटाया वीडियो
पुलिस शिकायत और भारी विरोध के बाद ऐड को टीवी और सोशल मीडिया से हटाना पड़ा। ट्विटर पर बेवरेज कंपनी ने माफी मांगते हुए बंगला में एक पोस्ट किया।