High Court

जेटेट परीक्षा के लिए दायर याचिका के लिए हाई कोर्ट ने NCERT और सरकार से माँगा जवाब

NCERT

Drishti  Now  Ranchi

झारखण्ड में होने वाले शिक्षको की  बहाली को लेके  2016 से अभी तक कोई भी परीक्षा नहीं ली गई है , जिसके कारण अब ये याचिका हाई कोर्ट में दी गई थी जिसके बाद अब हाई कोर्ट  ने अब NCERT  और सर्कार से जवाब माँगा है |अदालत ने इस मामले में राज्य सरकार और एनसीईटी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.|मामले में अगली सुनवाई 4 सप्ताह बाद होगी|इस संबंध में दाखिल याचिका में कहा गया है कि राज्य में वर्ष 2016 से जेटेट की परीक्षा नहीं ली जा रही है, जबकि राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति होनी है|ऐसे में परीक्षा नहीं होने की वजह से कई अभ्यर्थी शिक्षक नियुक्ति में शामिल नहीं हो पाएंगे. साथ ही याचिका में यह भी कहा गया है कि राज्य में सीटेट की परीक्षा भी कराई जाए और उसे लागू किया जाए. प्रार्थी की ओर से वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार व कौशल कुमार ने पक्ष रखा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via