Dc Ranchi

Ranchi News :- रांची डीसी को शहीद जवान के परिजनों को दस लाख रुपये मुआवजा देने का निर्देश मिला है

Ranchi News

Prerna  Chourasia

Drishti Now  Ranchi

रांची डीसी राहुल कुमार से नाम को नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट शशि भूषण तिर्की के परिजनों को ₹10 लाख  का मुआवजा देने का निर्देश दिया गया है |यह निर्देश सरकार के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ने दिया प्रधान सचिव ने आदेश जारी कर असिस्टेंट कमांडेंट की पत्नी पुष्पा तिर्की को मुआवजा देने की बात कही है |

शशि भूषण तिर्की 2003 में सीआरपीएफ किया था ज्वाइन 

बीजापुर जिले में थाने के डोंगल चिंता नामक नाला के पास माओवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी थी जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की इस मुठभेड़ में शहीद हो गए थे| शहीद जवान के परिवार वाले रांची में रहते हैं| रांची के  डिबडीह  रहने वाले असिस्टेंट कमांडेंट शशि भूषण के शहीद होने की सूचना मिलने पर रांची में कोहराम मच गया था |जहां पत्नी पुष्पा बार-बार बेहोश हुई जा रही थी ,परिवार के अन्य सदस्यों का भी बुरा हाल था आसपास के लोग और रिश्तेदार ने उन्हें संभाला हालत ऐसी थी कि परिवार के लोग बातचीत करने की स्थिति में भी नहीं थे शहीद सीआरपीएफ जॉइन किया था साल 2014 में प्रमोशन पाकर असिस्टेंट कमांडेंट बने थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share via
हिन्दी हिन्दी English English
Live Updates COVID-19 CASES