Ranchi Nagar Nigam

Ranchi News:-स्कूल व मन्दिर परिसर के 100 मीटर के दायरे में मीट मुर्गा और शराब की बिक्री बंद ,

Ranchi News

Prerna  Chourasia

Drishti  Now

राजधानी में अब स्कूल-हॉस्पिटल और धार्मिक स्थलों के 100 मीटर के दायरे में मीट-मुर्गा व शराब की बिक्री नहीं होगी। यह प्रस्ताव बुधवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक में स्वीकृत किया गया। करीब चार माह बाद डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय की अध्यक्षता में हुई निगम बोर्ड जनहित से जुड़े करीब एक दर्जन प्रस्तावों पर सहमति दी गई। इसमें शहर में पार्कों का संचालन दिल्ली की तर्ज पर मुहल्ला कमेटी से कराने पर भी सहमति दी गई। क्योंकि, दिल्ली में पार्कों का संचालन मुहल्ला कमेटी करती है। इसके लिए किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने 400 वर्गफीट क्षेत्रफल के घरों को होल्डिंग टैक्स के दायरे से बाहर रखने पर स्वीकृति दी गई। राज्य सरकार ने नई होल्डिंग टैक्स नियमावली में ही यह छूट दे दी है। उसी को बोर्ड ने स्वीकृत किया। डिप्टी मेयर ने कहा कि शहर में पर्यटन विभाग के अन्तर्गत आने वाले टैगोर हिल सहित अन्य स्थलों को निगम को हैंडओवर करने के लिए विभाग से पत्राचार करने पर सहमति बनी, ताकि निगम रख-रखाव करके पर्यटकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराएं। मौके पर अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन, ज्योति कुमार सहित सभी पार्षद थे।

तीसरी बार बकरी बाजार की घेराबंदी व पार्किंग का निर्णय

नगर निगम बोर्ड में तीसरी बार बकरी बाजार की घेराबंदी करके वहां वाहनों के लिए पड़ाव बनाने की स्वीकृति दी गई। पिछले चार वर्षों में निगम बोर्ड ने दो बार स्वीकृति दी, लेकिन आज तक बकरी बाजार की घेराबंदी नहीं हुई। हालांकि, डिप्टी मेयर ने कहा कि इस बार अतिक्रमण हटाकर बकरी बाजार की जमीन की घेराबंदी की जाएगी और पार्किंग भी बनेगा। बोर्ड ने विभिन्न वार्डों में बने सामुदायिक भवनों का स्वामित्व निगम को लेने पर भी सहमति दी।

विधायक और पार्षदों की पीड़ा, अफसरों पर मनमानी का आरोप

बोर्ड की बैठक में शामिल विधायक -पार्षदों की पीड़ा उभर कर सामने आई। कांके विधायक समरी लाल ने कहा कि जब वे विधायक बने हैं 380 योजनाओं की अनुशंसा निगम से की,लेकिन मात्र एक पर काम हुआ। कहा कि निगम के अधिकारी बेलगाम हो गए हैं। क्योंकि, जब विधायक की अनुशंसा का यह हाल है तो पार्षदों का कितना काम होता होगा समझा जा सकता है। उन्होंने कहा कि निगम के अधिकारी सचेत हो जाएं, नहीं तो विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाऊंगा।

कार्यकाल समाप्त होने से पहले पार्षदों ने सांसद-विधायकों की तरह मांगी पेंशन

नगर निगम के वार्ड सदस्यों का कार्यकाल अगले माह समाप्त हो जाएगा। वार्ड 26 के पार्षद अरुण झा ने कहा कि जिस तरह सांसद-विधायक को एक बार चुनाव जीतने के बाद पेंशन मिलने लगती है। उसी तरह पार्षदों को भी पेंशन दी जानी चाहिए। प्रस्ताव पर स्वीकृति नहीं मिली।

इन प्रस्तावों को भी स्वीकृति

होल्डिंग टैक्स से संबंधित शिकायतों को दूर करने काफी समय लिया जा रहा है। अब एक माह के अंदर होल्डिंग टैक्स से संबंधित शिकायतों का निपटारा होगा। पुराने हॉस्टल-लॉज,बैंक्वेट हॉल का लाइसेंस देने के लिए भवन प्लान की बाध्यता समाप्त करने के लिए नगर विकास विभाग से मार्गदर्शन मांगा जाएगा,ताकि भवन का नक्शा के आधार पर लाइसेंस नहीं रोका जाए।

कचहरी रोड स्थित वेंडर मार्केट से जुड़े सभी आपत्ति-दावा का निपटारा एक माह के अंदर किया जाएगा। डिस्टलरी पुल के पास बने वेंडर मार्केट में 15 दिनों के अंदर फुटपाथ दुकानदारों को जगह दी जाएगी। अमृत योजना के तहत कडरू तालाब का सौंदर्यीकरण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via