Budget 2023:-झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के नौवें दिन विधायक लंबोदर महतो ने बिना मीटर के बिजली बिल भुगतान का मुद्दा उठाया. सरकार ने एकमुश्त समाधान का विकल्प देकर जवाब दिया।
Budget 2023
प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
विधानसभा 12.30 बजे के बाद फिर शुरू हुई। इस दौरान गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने हजारीबाग, कोडरमा सहित झारखंड के ग्रामीण इलाकों में बिना बिजली मीटर लगाए उपभाेक्ताओं को बिजली बिल देने का मामला उठाया। लंबोदर महतो ने कहा कि ऐसे उपभोक्ताओं का बिल माफ किया जाए। इसके जवाब में प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि हम उपभोक्ताओं को वन टाइम सेटलमेंट का विकल्प दे रहे हैं। ऐसा करने वाले उपभोक्ताओं से सर चार्ज नहीं ले रहे हैं। इसके अतिरिक्त हम उपभोक्ताओं को बिजली मीटर लगाने पर एक साै यूनिट बिजली फ्री देने का ऑफर भी दे रहे हैं। सरकार इस मामले में गंभीर है।
क्यों स्थगित हुआ था सदन
झारखंड विधानसभा का बजट सत्र प्रश्न काल में भी स्थगित कर दिया गया। सदन शुरू होते ही विपक्ष नियोजन नीति के विरोध में लिखा हुआ टी-शर्ट पहने नियोजन नीति को लेकर हंगामा कर रहे थे। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष से कहा कि दिन भर टी-शर्ट पहनना सही नहीं। विरोध प्रदर्शन कर दिए, अब खोल दीजिए। इस पर विधायक भानू प्रताप शाही ने कहा कि चार दिनों से नियोजन नीति का हम विरोध कर रहे हैं। मुख्यमंत्री इसका जवाब दें, इसकी मांग हम कर रहे हैं।
मंत्री बताएं कब लागू होगा पेशा कानून : लोबिन हेंब्रम
प्रश्नकाल के दौरान जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम ने सवाल किया कि राज्य में पेशा कानून कब लागू होगा। इसके जवाब में संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि 15 विभागों से इस विषय में रिपोर्ट मांगी गयी है। 12 विभागों ने अपनी रिपोर्ट दे दी है। तीन अन्य विभागों के रिपोर्ट आने के बाद इसपर विचार किया जाएगा। इस पर पूरक प्रश्न करते हुए लोबिन हेंब्रम ने पूछा कि मंत्री कृपया समय बताएं कि कब यह लागू हो जाएगा। इस पर सरकार की ओर से बताया गया कि यह कानून से संबंधित मसला है। समय देना उचित नहीं होगा। आलमगीर आलम ने कहा कि जिन विभागों ने अब तक अपनी रिपोर्ट नहीं दी है, उनसे चलते सत्र में सवाल पूछे जाएंगे। फिर जानकारी दी जा सकती है।
प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष के बढ़ते विरोध को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन को सदन की मर्यादा में रहने दें। सदन की मर्यादा भंग करना उचित नहीं। उन्होंने कहा कि सदन संचालन में जितनी भूमिका पक्ष की होती है, उतनी ही भूमिका विपक्ष की होती है। उन्होंने कहा कि अगर आप चाहते हैं कि हम देश के दूसरे विधानसभा की तरह कदम उठाएं। जबकि हम ऐसा नहीं चाहते हैं।
सरकार विपक्ष के सवालों का दे जवाब : विधायक सुदेश महतो
विपक्ष चार दिन यह जानना चाह रही है कि नियोजन नीति के बारे चीजों को सरकार स्पष्ट करे। यह तो आपका भी फर्ज बनता है कि आप सरकार से जवाब दिला दे। ये तो आग्रह है हमलोग का। मुझे तो लगता है कि आपका चेयर दाहिनी ओर थोड़ा झूका हुआ है क्या। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अगर आप इसी भावना से ग्रसित हैं तो इसका इलाज मेरे पास नहीं है।