CCTV

कमल भूषण की हत्या का CCTV फुटेज , फायरिंग करता शूटर दिखाई दे रहा है

 रांची के रातू रोड इलाके में पिछले दिनों हुई जमीन कारोबारी कमल भूषण की हत्या का सीसीटीवी (CCTV) फुटेज सामने आया हैl हलाकि फुटेज में बहुत कुछ क्लियर नहीं हो प्जि रहा है लेकिन इतना साफ़ हो रहा है की अपराधी फायरिंग करते हुए  अपना निशाना साध रहे है।  फुटेज में यह साफ़ दिख रहा है कि भूषण एक घर से बाहर निकलकर अपनी गाड़ी में बैठ रहे हैंl इसी बीच पीछे से आये अपराधी ने उनके ड्राईवर पर निशाना साधा हैl घटना के प्रत्यक्षदर्शी भी इधर इधर भागते नजर आ रहे हैंl

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

शिल्पी नेहा तिर्की के नॉमिनेशन में हेमंत सोरेन(HEMANT SOREN) साथ नजर आये , गठबंधन की दूरियां घटी !

घटना 30 जून की ही जब भूषण रातू रोड में एक घर से बाहर निकल कर अपनी गाड़ी में बैठ रहे होते हैं तब हथियारबंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर उनकी हत्या कर दीl परिवार वालों के अनुसार हत्या में उनकी बेटी के ससुराल पक्ष का हाथ हैl इसी आधार पर हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त राहुल कुजूर और उसके पिता डब्लू कुजूर को बनाया गया हैl

 नयी शराब निति (New liquor Policy) से 188 करोड़ की कमाई 2017 की शराब निति से ये शराब निति बेहतर : विनय चौबे

अभियुक्तों के फोन कॉल को ट्रेस कर पुलिस उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस टीम ने पडोसी जिले गुमला में भी उनकी तलाश में छापेमारी की लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आये. वहीँ आरोपी के परिवार वालों पर दबिश बनाकर पुलिस पूछताछ कर रही हैl जानकारी के मुताबिक वहीं इस मामले में डीजीपी नीरज सिन्हा ने एसएसपी सुरेन्द्र झा से जाँच रिपोर्ट मांगी है. पुलिस मुख्यालय से इस सम्बन्ध में पत्र एसएसपी को भेजा गया है.

Share via
Send this to a friend