Hemant Soren Reached The Nomination Of Neha Shilp Tirkey

शिल्पी नेहा तिर्की के नॉमिनेशन में हेमंत सोरेन(HEMANT SOREN) साथ नजर आये , गठबंधन की दूरियां घटी !

मुकेश  कुमार

Hemant Soren reached the nomination of Neha Shilp Tirkey

रांची : राज्यसभा प्रत्याशी को लेकर कुछ खटास के बाद आज कांग्रेस और JMM के बीच दूरियां कम होती नजर आयी।  महुआ मांझी के नॉमिनेशन में कांग्रेस के किसी भी नेता ने शिरकत नहीं की लेकिन अब  मांडर उपचुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की  के नामांकन में  खुद सीएम हेमंत सोरेन (HEMANT SOREN)  भी मौजूद रहे. इस मौके पर कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, पूर्व विधानसभा सदस्य बंधु तिर्की  समेत कई कांग्रेस नेता भी उपस्थित रहे. नामांकन के दौरान सत्तारूढ़ महागठबंधन ने अपनी एकजुटता दिखायी.

उपचुनाव के लिए माण्डर की प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की  गुरुवार दोपहर 2:35 बजे रांची समाहरणालय पहुंची.  शिल्पा नेहा तिर्की ने कमरा नंबर G-10 में अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान कांग्रेस की महिला जनप्रतिनिधियों ने भी मांडर प्रत्याशी के समर्थन में अपनी एकजुटता दिखाई. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय सहित प्रदेश के कई कांग्रेसी नेता उपस्थित थे.
इस दौरान झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडिया से कहा, कि इस सरकार ने कई उपचुनाव देखे हैं और उपचुनाव के परिणाम भी सभी ने देखा है. हम फिर से चुनाव में जा रहे हैं, इस बार भी हमारी जीत सुनिश्चित है. सीएम ने कहा, कि आज विधिवत रूप से महागठबंधन के प्रत्याशी कांग्रेस की उम्मीदवार शिल्पा नेहा तिर्की ने अपना नामांकन दाखिल किया है. उनको  गठबंधन की शुभकामनाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via