Img 20201119 Wa0064

छठ महापर्व को दो गज की दूरी और मास्क के साथ मनाए.

हजारीबाग, कुंदन लाल.

हजारीबाग : आस्था के महापर्व छठ पूजा को कोरोना महामारी से बचाव के साथ मनाने की अपील हजारीबाग जिले के दारू प्रखण्ड के बीडीओ सह सीओ राम रतन कुमार वर्णवाल और थाना प्रभारी बिजय कुमार सिंह ने प्रखण्ड के छठ्ठ व्रतियों और ग्रामीणों से की है । बीडीओ सह सीओ श्री वर्णवाल ने झुमरा बाजार तालाब का निरीक्षण थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह के साथ मिलकर किया।

इस दौरान झुमरा साप्ताहिक बाजार में आए ग्रामीणों से ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से छठ्ठ पूजा के दौरान सामाजिक दूरी का पालन, दो गज की दूरी, मास्क पहन कर हीं घर से बाहर निकलने, बुजुर्गों और बच्चों को छठ घाट नहीं जाने, यथा सम्भव घर पर हीं छठ मनाने, तालाब और नदी की गहराई से बचने विशेषकर बच्चों को पानी में नहीं जाने देने सहित झारखण्ड सरकार द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश के आलोक में ही छठ पर्व मनाने की अपील की।

बीडीओ सह सीओ श्री वर्णवाल ने कहा कि कोरोना महामारी अभी नियंत्रण में है, लेकिन खत्म नहीं हुआ है। जब तक इसके टीका/दवाई उपलब्ध नहीं हो जातानहमलोगों को कोरोना से बचाव के माध्यम का शत-प्रतिशत अनुपालन करना है। थाना प्रभारी श्री सिंह ने भी लोगों से भीड़-भाड़ वाले जगहों से जाने से बचने और भीड़-भाड़ नहीं लगाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via