चैती नवरात्र शुरू, मां छिन्नमस्तिके मंदिर में दिखा कोरोना का कहर, भक्त रहे नदारद.
रामगढ़ : आज से चैत्र नवरात्र की शुरूआत हो चुकी है। आज पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा आस्था के साथ की गई। हालांकि इस दौरान झारखंड के एकमात्र सिद्ध पीठ रजरप्पा के मां छिन्नमस्तिके मंदिर में कोरोना का कहर देखा गया। यहां श्रद्धालुओं की संख्या नहीं के बराबर थी। सुबह से ही मंगला आरती के बाद पुजारी श्रद्धालुओं के इंतजार में बैठे रहे। लेकिन इक्के-दुक्के श्रद्धालु ही माता के दर्शन और पूजा करने यहां पहुंचे थे। दोपहर 12:00 बजे जब मंदिर का पट बंद हुआ तब गिनती से 10 से 12 श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा। कोरोना गाइडलाइन के अनुसार 2 गज शारीरिक दूरी और मास्क का उपयोग मंदिर में लोग करते दिखे।
झारखंड में कोरोना के संक्रमण के रोकथाम हेतु नई गाइडलाइन जारी की गई है। इन सब का असर रजरप्पा मां छिन्नमस्तिके दरबार पर भी पड़ा है। कोरोना के कहर की वजह से श्रद्धालुओं की संख्या में काफी कमी हो गई है। यहां हर दिन हजारों लोग दर्शन और पूजा के लिए आते थे। गाइडलाइन जारी होने के बाद यहां जुटने वाली हजारों की तादाद दर्जनों में सिमट गई। मंदिर में बिना मास्क के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है।
रामगढ़, आकाश शर्मा