चैंपियंस ट्रॉफी 2025 -किसके सर होगा ताज! कौन बनेगा बादशाह
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 -किसके सर होगा ताज!
कौन बनेगा बादशाह…
इस बार चैंपियंस ट्रॉफी किसके हिस्से आएगी इसको लेकर कयासों का बाजार गर्म है। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले फाइनल को लेकर सबकी निगाहें लगी हुई है…मौजूदा हालात की बात करें तो दुबई की पिच और मौसम दोनों ही भारत को रास आ रहा है।
होली और ईद से पहले खाते में आएगी मंईयां सम्मान की राशि, विधानसभा में हेमंत ने दिया भरोसा
16 फरवरी से ही भारत की टीम यहां है और लगातार अच्छे प्रदर्शन कर रही है। टीम ने न केवल ग्रुप मैच में अपना जलवा बिखेरा है बल्कि सेमीफाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया को जबरदस्त शिकस्त दे अपना लोहा मनवाया है।
फिल्म फेस्टिवल सायनाश्योर का फिर से शुरू हुआ आगाज।
जहां तक न्यूज़ीलैंड की बात है इस टूर्नामेंट में उसके अधिकांश मैच पाकिस्तान में हुए जहां उनका प्रदर्शन काफी बेहतर रहा।यही नहीं वहां उन्होंने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड रन भी बनाये।लेकिन दुबई में भारत के विरुद्ध उनका प्रदर्शन उस अनुरूप नहीं दिखा। फॉर्म में चल रहे रचिन रविन्द्र भी नहीं चल सके थे।
खेल गांव कैंपस में मॉर्निंग वॉक की सुविधा शुरू हो : BJP
न्यूज़ीलैण्ड के केन विलियमसन भी मानते हैं कि भारत का एक ही स्थान पर खेलना उनके लिए चीजों को बेहतर समझने की तरह है।
बावजूद इसके फाइनल तो फाइनल है किसी को भी कम आंकना थोड़ी जल्दबाजी होगी।लेकिन जहां तक भारत की बात है धीमी पिच , फॉर्म में लौटे विराट, बेहतर फॉर्म पर चल रहे स्पिनर, तुरुप का इक्का अक्षर तो साइलेंट किलर हार्दिक पांड्या किसी भी मैच को पलटने की क्षमता रखते हैं।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी
भारत ने अभी तक दो बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है। सन 2000 में इस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूज़ीलैंड से उसे परास्त होना पड़ा था। ऐसे में भारत के लिए यह फाइनल न्यूज़ीलैंड से मिली उस हार का बदला लेने का एक बेहतर मौका है। वहीं इस ट्रॉफी को सबसे अधिक तीन बार अपने नाम करने की चुनौती भी है।