झारखंड आरजेडी में जान फुक्ने के लिए तेजस्वी , दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे।

चतरा में खूब गरजे तेजस्वी यादव कहा लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है भाजपा

चतरा से संजीत मिश्रा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चतरा । चतरा सदर थाना के सामने आयोजित राजद प्रत्यासी रश्मि प्रकाश के नामांकन सभा में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शामिल हुए । उन्होंने जनसभा में सम्बोधन के दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला । जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी का भरोसा और प्यार राजद के लिए है उसका आभारी हूं । तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के लोग विधायकों की खरीद-फरोख्त करते हैं। हम नौकरी, शिक्षा व बेरोजगारी की बात करते हैं तो वह हिंदू-मुस्लिम की बात करने लगते हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर श्रम मंत्री सत्यानन्द भोक्ता से गलती हुई है तो तेजस्वी यादव माफी मांगने का काम करता है । कोई नाराजगी मत रखियेगा ये लड़ाई बड़ी लड़ाई है । चतरा ,झारखण्ड के साथ साथ संविधान ,लोकतंत्र ,गंगा यमुना तहजीब को बचाने की लड़ाई है । इसलिए आप सबों को एक होकर लड़ाई लड़ना है । झारखण्ड और बिहार दोनों जगह साजिश चलता रहा । भाजपा के लोग बड़े बईमान लोग है । जनता इन लोगो का सरकार नहीं लाती है तो सोचते है कि विधायक को ही खरीद ले । झारखण्ड में क्या किया ..विधायकों को खरीदने की कोशिश की , साजिश किया , हेमन्त सोरेन मेरे भाई को जेल भेजने का काम किया ताकि भाजपा झारखण्ड में सरकार बना सके । बिहार में भी साजिश चला हमपे मुकदमा , ईडी , सीबीआई ,इनकम टैक्स सबको पीछे लगाया । हमलोग तो वहां की सरकार को गिरा दिए थे । लेकिन यहां के विधायकों को खरीदने का प्रयास किया गया लेकिन कोई काम नहीं आया लेकिन मेरे चाचा जो है भाजपा वालों ने मुख्यमंत्री को हाईजेक कर लिया । बीजेपी लोकतंत्र को खत्म करना चाहता है । हमारे देश के संविधान को खत्म करना चाहता है । सामाजिक न्याय की सरकार चाहिए । वही झारखंड के राजद कोटे से एकलौते मंत्री सत्यानन्द भोक्ता ने अपने सम्बोधन के दौरान लोजपा प्रत्यासी पर कई गम्भीर आरोप लगाते हुए , हत्यारा बताया । उन्होंने कहा कि निचली अदालत में सजा सुना दी है । हाईकोर्ट में स्टे लगा हुआ है ।

Share via
Send this to a friend