JMM ने 35 में उम्मीदवारो का क्या ऐलान तीन सीट रखा होल्ड पर
झारखंड के सतारूढ़ दल JMM ने देर रात 35 प्रत्याशियों का लिस्ट जारी किया. जिसमें गांडेय से कल्पना सोरेन और गिरिडीह विस से वर्तमान विधायक सुद्विया कुमार सोनू शामिल हैं. जबकि बरहेट सीट से खुद हेमंत सोरेन चुनाव लड़ेंगे ।
इस दौरान तीन सीट को होल्ड पर रखा गया है जिसमें रांची , जामा और सरायकेला सीट है
जीवन में ज्यादातर विधायकों पर भरोसा जताया है दुमका सीट से हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन का नाम है जबकि हेमलाल मुर्मू को लिट्टीपाड़ा से टिकट दिया गया है ।
गिरिडिह से सुदिव्य कुमार सोनू को मैदान में उतारा गया है वहीं राजमहल से मजबूत केंडिडेट डी राजा को उम्मीदवार बनाया गया है
पूरी लिस्ट नीचे देखे