नहाय खाय के साथ चैती छठ(Chhath) महापर्व शुरू
झारखण्ड बिहार में आस्था का महापर्व चैती छठ (Chhath) की मंगलवार से नहाय खाय से शुरुआत हो गई है. यह छठ महापर्व 4 दिनों तक चलेगा कल खरना है और परसो डूबता हुए सूर्य से अर्ध्य की खुरुआत होगी .
RSS की राष्ट्रीयचिंतन बैठक आज से हरिद्वार में
4 दिनों तक चलने वाले इस महापर्व छठ को लेकर श्रद्धालु सुबह से ही गंगा घाट पर नहाए खाए को लेकर भीड़ जुटनी शुरू हो गई है .राजधानी के दीघा घाट पर महिलाओं ने नहाए खाए को लेकर पूजा पाठ किया.
वही छठ करने वाले व्रतियों का कहना था कि आज से चैती छठ की शुरुआत हो गई है. नहाए खाए में आज अरवा चावल, चना दाल और कद्दू की सब्जी का प्रसाद बनाया जाता है. बुधवार को खरना का प्रसाद बनेगा.
रामनवमी एवं सरहुल में जुलूस की झारखण्ड सरकार से मिली अनुमति (Ramnavami sarhul)
अस्तलचगामी सूर्य को गुरुवार को अर्ध्य दिया जाएगा. उद्यमान सूर्य को शुक्रवार को श्रद्धालु अर्ध्य देंगे. इसके साथ व्रति महापर्व छठ का प्रसाद ग्रहण करने के साथ इसका समापन हो जाएगा.
हेमंत सरकार आज तक की सबसे भ्रष्ट सरकार : अतुल कुमार अंजान (CPI)