CID: होटवारअनुसंधान प्रशिक्षण विद्यालय में पॉक्सो एक्ट को लेकर मेडिकल और लीगल दक्षता के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन
CID
झारखण्ड के CID की ऒर से होटवार स्थित अनुसंधान प्रशिक्षण विद्यालय में पॉक्सो एक्ट को लेकर मेडिकल और लीगल दक्षता के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. इसमें चिकित्सकों, बाल कल्याण समिति और न्यायपालिका के सदस्यों, अध्यक्ष के सहयोग से अनुसंधन प्रशिक्षण विद्यालय में किया जा रहा है. रविवार को इस चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया जायेगा. इसमें किशोर न्याय-सह-पॉक्सो समिति के अध्यक्ष जस्टिस एस.एन. प्रसाद, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहेंगे. गृह विभाग के प्रधान सचिव वंदना डाडेल भी मौजूद रहेंगी.सीआईडी द्वारा 25 से 28 जून तक पॉक्सो एक्ट के मेडिको-लीगल पहलुओं पर गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.