Ranchi

RANCHI: झारखंड सरकार राज्य मानवाधिकार आयोग के रिक्त पड़े पदों पर होगी जल्द बहाली

 

Ranchi: झारखण्ड सरकार एक बड़ी बहाली करने जा रही है इस बहाली के लिए आम जनता को खुश नहीं होना है क्युकी ये बहाली आम लोगो के लिए नहीं बल्कि न्यायिक सेवा से जुड़े लोगो के लिए है वो भी रिटायर्ड न्याययिक सेवा। दरअसल झारखंड सरकार राज्य मानवाधिकार आयोग के रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति की तैयारी में है. आयोग में एक अध्यक्ष सहित एक सदस्य कुल दो पदों पर नियुक्ति करने वाली है.

KHUNTI: खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, बालू लदे तीन हाइवा जब्त

सबसे बड़ी बात यह है की इस पद के अध्यक्ष और सदस्य के लिए हाईकोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस, जस्टिस को मौका मिलेगा. साथ ही हाईकोर्ट के रिटायर, कार्यरत न्यायाधीश अथवा कार्यरत या रिटायर जिला न्यायाधीश जिनके पास सात वर्षों का जिला न्यायाधीश के तौर पर काम करने का अनुभव हो, वे आवेदन कर सकते हैं. साथ ही उनसे उम्मीद की जाती है कि मानवाधिकार के संबंध में ज्ञान अथवा व्यवहारिक अनुभव भी हो. आवेदन करते समय आवेदन पत्र तथा लिफाफे के उपर आवेदित पद का नाम अंकित किया जाना अनिवार्य है.

RAMGADH: प्यार में रोड़ा बन रहा था पति, पत्नी ने शादी के दो महीने बाद मरवाया हांथो की मेहँदी का रंग भी भी नहीं उतरा था लेकिन वो प्यार में इतनी अंधी हो चुकी थी की हद पार कर ली

वेबसाइट http://www.jharkhand.gov.in/home से जानकारी और आवेदन पत्र के लिए मदद ली जा सकती है. आवेदन पत्र गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड-834004 के पते पर स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक से भेजने होंगे. इसके लिए आखिरी डेट 21 जुलाई तक तय है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via