Smartselect 20210515 160214 Google 1

सिटी ट्रस्ट हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर इटकी को शोकॉज, निर्धारित दर से ₹ 24,000 ज्यादा वसूले गए.

राँची : कोरोना संक्रमित मरीज के इलाज के लिए तय मानक से ज्यादा वसूली किए जाने की शिकायत को जिला प्रशासन द्वारा गंभीरता से लिया जा रहा है। उपायुक्त श्री छवि रंजन द्वारा इस संबंध में आयुष्मान नर्सिंग होम अरसंडे, कांके के बाद *सिटी ट्रस्ट हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, इटकी रोड* को शोकॉज जारी किया गया है। अस्पताल प्रबंधन को 24 घंटे के भीतर जवाब देने का आदेश दिया गया है।

तय मानक से ज्यादा राशि वसूलने का आरोप
सिटी ट्रस्ट हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, इटकी रोड द्वारा रातू रोड रांची के रहने वाले शैलेंद्र कुमार साहू के इलाज के लिए तय मानक से ज्यादा वसूली करने का आरोप है। शैलेंद्र साहू कोरोना संक्रमित होने के बाद इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे।

जांच में सही पाए गए आरोप
शिकायत मिलने पर उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन के निर्देशानुसार अंचल अधिकारी हेहल एवं उपाधीक्षक, सदर अस्पताल रांची डॉक्टर सव्यसाची मंडल द्वारा शिकायत के मद्देनजर स्थल पर उपस्थित होकर विभिन्न आयामों के अंतर्गत जांच की गई। जिसमें सरकार के स्तर से कोविड-19 के इलाज हेतु निर्गत दर से ₹24,000 अधिक भुगतान करवाने की बात सामने आई।

24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने का निदेश, नहीं तो कार्रवाई
अस्पताल प्रबंधन के इस कृत्य से आमजनों को भारी मानसिक और आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, साथ ही जिला प्रशासन की छवि धूमिल होती है। अस्पताल प्रबंधन को 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश देते हुए कहा गया है कि क्यों ना *DM Act-2005* और *CrPC* की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जाए और संस्थान का अनुबंध रद्द करने की अनुशंसा की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via