खूंटी जिले में बच्चो के धर्मांतरण ( conversion) की खबर , ग्रामीणों का विरोध
झारखंड के खूंटी जिले के तोरपा प्रखंड के कमड़ा सिरका टोली गांव के 12 नाबालिग बच्चों का धर्मांतरण (conversion ) के विरोध में आज सरना धर्मालम्बियों ने एक बैठक की . बैठक के बाद सभी ने एक स्वर में इस धर्मांतरण का विरोध जताया . सरना धर्मावलंबियों का कहना है कि जिन बच्चों को अभी धर्म की समझ ही नहीं है,उनका धर्मांतरण कर आरसी चर्च बच्चों का मानसिक शोषण नहीं तो और क्या कर रहा है?
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!


सरना धर्मावलंबियों ने अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बच्चों को पुन: उने मूल धर्म में लाने और चर्च के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करने की मांग की है और प्रशासन से मांग की कि धर्मांतरण को पूरी तरह रोका जाए। लेकिन ये पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है की बच्चो का धर्मांतरण कहाँ हुआ और हुआ भी की नहीं ये पूरी तरह जाँच का विषय है । दृष्टि नाउ बच्चो के धर्मांतरण की पुष्टि नहीं करता है ।







