Jharkhand Raj Bhavan garden opens for general public from today, people of Jharkhand will visit the garden till 12th February.

राजभवन उद्यान में लोगों की उमड़ रही भीड़,12 फरवरी 2025 तक आम नागरिकों के लिए खुला रहेगा राज भवन उद्यान।

राजभवन उद्यान में लोगों की उमड़ रही भीड़,12 फरवरी 2025 तक आम नागरिकों के लिए खुला रहेगा राज भवन उद्यान।

raj
Crowd of people is gathering in Raj Bhavan Garden, Raj Bhavan Garden will remain open for common citizens till 12 February 2025.

रांची:झारखण्ड राजभवन उद्यान खुलने के बाद रविवार यानि आज भी हजारों की संख्या में लोग उद्यान घूमने पहुंचे।पिछले दिनों की तुलना में दो गुना ज्यादा लोगों ने उद्यान का भम्रण किया।लोगों ने गुलाबों के साथ खूब फोटो और रील बनवाते नजर आए। वही गुलाबों मे देशी-विदशी दो किस्में लोगों को खूब पसंद आ रहें हैं। लोगों ने उद्यान के कई गार्डेनों का भी दीदार किया। जिनमें मूर्ति गार्डन में लगी मूर्तियां लोगों को खूब पसंद आ रहीं लोग वहां, लिखी गई जानकारी को भी काफी रूचि के साथ पढ़ते नजर आ रहें हैं। लोग अशोक उद्यान,फूलो-झानो,औषधि गार्डेन में मौजूद पेड़-पौधों के बारे में भी जाना। उद्यान में कुल आठ फांउटेन लगाए गए हैं। जिसमें से उद्यान में मौजूद म्यूजिकल फांउटेन लोगों को काफी आकर्षित कर रहा हैं। अलग-अलग गानों पर बदलते पानी का पैटर्न आम जनों को काफी पसंद आ रहें लोग इसे अपने कैमरे में भी कैद कर रहें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via