रांची से महाकुंभ के लिए सीधी फ्लाइट शुरू बुकिंग हुआ ओपन।
Direct flight starts from Ranchi to Mahakumbh17 फरवरी से सीधी विमान सेवा शुरू।रां
ची एयरपोर्ट अथॉरिटी में 28 फरवरी तक उड़ान की दी अनुमति।
सुबह 11:30 रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से भरेगा उड़ान।
दोपहर 12:00 बजे प्रयागराज से रांची के लिए उड़ेगा विमान।
सोमवार,बुधवार और शुक्रवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से भरेगी उड़ान।
बता दे कि महाकुंभ के लिए इंडिगो एयरलाइंस ने फ्लाइट शुरू करने की अनुमति मांगी थी.