Skip to contentलोगों को फाइलेरिया से सुरक्षित रखने और बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए जिले में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन।

फाइलेरिया रोकथाम के लिए फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन जरूरी:सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार।
10 फरवरी को बूथ और 11 से 25 फरवरी तक घर-घर जाकर दवा खिलाएंगे।
जिले के कुल 218 गांवों में 646 दवा प्रशासक फाइलेरिया कार्यक्रम को बनाएंगे सफल।
10 फरवरी से अगले 17 दिन तक चलेगा सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम।
10 फरवरी से अगले 17 दिन तक चलेगा सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम- जिले में 11,93,875 लोगों को खिलाई जाएगी डीईसी व अल्बेंडाजोल की दवासुपौल।