10

Ramgarh News:-10.68 लाख लोगों को दी जाएगी फाइलेरिया की दवा

Ramgarh News

Drishti  Now  Ranchi

मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल में डीसी माधवी मिश्रा ने शुक्रवार को दीप जलाकर फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान डीसी ने फाइलेरिया से बचाव के लिए लोगों को स्वच्छता का ध्यान रखने को कहा।

उन्होंने लोगों से कहा कि अपने घरों के आसपास गंदे जल का जमाव नहीं होने दें। उन्होंने यह भी कहा कि गंदे स्थानों से ही मच्छरों की उत्पत्ति होती है। संबोधन के बाद डीसी माधवी मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार सहित कई डॉक्टरों ने फाइलेरिया से बचाव के लिए डीईसी और एलबेंडाजोल की दवा खाई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने कहा कि जिले में 11-25 फरवरी तक फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत लोगों को डीईसी और एलबेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस कार्य में सहिया, आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका और स्वयं सहायता समूह को लगाया जाएगा।

सभी स्वास्थ्यकर्मियों को बताया गया कि अपने समक्ष लोगों को फाइलेरिया उन्मूलन की दवा खिलायें। जिसमें जिले को फाइलेरिया मुक्त किया जा सके। मौके पर एसीएमओ डॉ महालक्षमी प्रसाद, डॉ सबीता वर्मा, जिला यक्षमा पदाधिकारी डॉ स्वराज, डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह सहित कई डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे। इधर रामगढ़ सदर प्रखंड के तत्वावधान में डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को शहर के प्रखंड मुख्यालय मध्य विद्यालय में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया गया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार की मौजूदगी में बच्चों को फाइलेरिया से बचाव के लिए डीईसी और एलबेंडाजोल की दवा खिलाई गई। । मौके पर आनंद लाल गुप्ता, जयप्रकाश राम, मो अकमल सहित कई डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via