Img 20201028 Wa0098

उपायुक्त ने किया वनदुर्गा पर्यटक स्थल का निरीक्षण.

सिमडेगा : शंभू कुमार सिंह/संजय.

केरसई/ बोलबा : जिले के धार्मिक पर्यटक स्थल वनदुर्गा का दौरा कर उपायुक्त ने विकास की खाका तैयार किया. उपायुक्त सुशांत गौरव ने वन दुर्गा धार्मिक पर्यटक स्थल का निरीक्षण किया. मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण एवं विकास योजनाओं को लेकर मंदिर प्रबंधन समिति और पदाधिकारियों के साथ मंथन किया. मंदिर प्रबंधन समिति के आग्रह पर पीएचडी विभाग को मंदिर परिसर में पुराने चापानल का मरम्मत करने एवं नए चापाकल लगाने, खराब स्ट्रीट लाइट की मरम्मत करने, बिजली ब्यवस्था दुरुस्त करने एवं वनदुर्गा मंदिर पहुंच पथ को संबंधित विभाग को पीसीसी करने का निर्देश दिया. साथ ही बन दुर्गा मंदिर के दोनों ओर स्वागत द्वार नव निर्माण करने का भी संबंधित विभाग को निर्देश दिया.

विधि व्यवस्था को लेकर वनदुर्गा परिसर में स्थित एक खाली सरकारी बिल्डिंग को पुलिस आउटपोस्ट के रूप में उपयोग करने का निर्देश दिया. मंदिर परिसर में स्थित शौचालय का निरीक्षण करते हुए नाराजगी प्रकट कर प्रबंधन समिति को सफाई पर विशेष रूप से ध्यान रखने का निर्देश दिया. मौके पर बोलवा प्रखंड विकास पदाधिकारी उषा मिंज एवं केरसई पुलिस मंदिर समिति के अध्यक्ष जहुरण सिंह एवं जिला के प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via