DHANBAD : लोयाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना प्रभारी के संरक्षण मे लोयाबाद झिल्ली ग्राउण्ड मे चलाया जा रहा था अवैध डिपू ,रत्नेश कुमार
DHANBAD : धनबाद जिले के लोयाबाद झिल्ली ग्राउण्ड मे काफी दिनो से कोयला का अवैध करोबार हो रहा है लेकिन इस मामले में लोयाबाद थाना प्रभारी को सारी जानकारी होने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जाती है क्योकि जिसका कोयला अवैध डिपो चल रहा था उस कोयला माफिया के साथ थाना प्रभारी का मधुर संबंध है। यह आरोप लगाया है अखिल भा0पी0 वर्ग संघ के जिलाध्यक्ष रत्नेश कुमार ने उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर जानकारी दी है की लोयाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना प्रभारी के संरक्षण मे लोयाबाद झिल्ली ग्राउण्ड मे चलाया जा रहा है अवैध डिपू ।
उन्होने लिखा है की कल दिनांक 20/06/023 को रात्री मे झिल्ली ग्राउण्ड से पिकप वैन के द्वारा कोयला लोड होकर निकलने वाला था जिसका सूचना एक मिडिया बंधु ने अपने वॉट्सएप्प से इसकी सुचना लोयाबाद थाना प्रभारी विकाश कुमार यादव को दिया। प्रभारी महोदय उस मैसेज को नजर अंदाज करते हुए झिल्ली ग्राउण्ड मे यह सूचना सही है की गलत है वहा पर थाना प्रभारी जाना भी जरूरी नही समझे इससे साफ तौर पर देखा जाए तो इस खेल मे थाना प्रभारी की भी मिली भगत हो सकती है
थाना प्रभारी अपना पॉवर का दुरुपयोग करते हुए अपने क्षेत्र मे करा रहे है गलत काम और माननीय मुख्यमंत्री महोदय और धनबाद एसएसपी महोदय का छवी को ये थाना प्रभारी विकास कुमार यादव धुमिल करने मे लगा हुए है ।
इस बाबत उन्होंने लिखा है की मुख्यमंत्री के निर्देश पर अगर जाँच होती है तो बड़ा घोटाला सामने आएगा।