20250604 164322

धनबाद रेलमंडल DRM अखिलेश मिश्रा ने टोरी जंक्शन का किया निरीक्षण, यात्री सुविधाओं पर दिए निर्देश

लातेहार : धनबाद रेलमंडल के डीआरएम अखिलेश मिश्रा ने बुधवार को टोरी जंक्शन का वार्षिक निरीक्षण (एनुअल इन्सपेक्शन) किया। उनके आगमन पर रेल अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान डीआरएम ने एसएस कार्यालय में रेल पदाधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक की और स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में कमियों की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने डीआरएम को टोरी जंक्शन पर यात्री सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया। इसके बाद डीआरएम ने चिन्हित स्थलों का जायजा लिया और अधिकारियों को कमियों को दूर करने व तय समय में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

बताते चलें कि टोरी जंक्शन के 12 नंबर रेलवे क्रासिंग पर बहुप्रतीक्षित रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) निर्माण की मांग वर्षों से लंबित है। इसके अलावा, 10 ट्रैक वाले इस जंक्शन पर एक भी फुट ओवरब्रिज नहीं है। हालांकि, ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, लेकिन यह अभी भी अधर में लटका हुआ है, जिसके कारण रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

डीआरएम ने अधिकारियों को यात्री सुविधाओं को बेहतर करने और निर्माण कार्यों को गति देने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यात्रियों और स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि इन समस्याओं का जल्द समाधान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via