Fb Img 1638885380058 Scaled

केंद्रीय कार्यालय में हुई शहीद श्यामल चक्रवर्ती स्मारक समिति एवं मार्क्सवादी युवा मोर्चा की बैठक

धनबाद : आज शहीद श्यामल चक्रवर्ती स्मारक समिति एवं मार्क्सवादी युवा मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में मासस केंद्रीय कार्यालय टेंपल रोड, पुराना बाजार, धनबाद में एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता स्मारक समिति का अध्यक्ष सह पूर्व विधायक आनंद महतो ने की।बैठक को संबोधित करते हुए आनंद महतो ने कहा कि शहीद श्यामल चक्रवर्ती की शहादत एक आम नागरिक को राष्ट्र संपत्ति की रक्षा का कर्तव्य का बोध कराती है।उन्होंने कहा कि 3 जनवरी 1991 में तत्कालीन एस पी शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा के साथ एक आम नागरिक की हैसियत से श्यामल चक्रवर्ती शहीद हुए। आतंकवाद से लड़ते हुए दोनों की साझा शहादत हुई। दोनों ने आतंकवाद से लड़ते हुए राष्ट्र की संपत्ति की रक्षा के लिए अपने- अपने कर्तव्यों का निर्वाह कि। उक्त घटना के दिवंगत दोनों ही शहीद समाज के दो वर्गों का नेतृत्व एवं प्रेरणा का स्रोत देते हैं। एक प्रशासनिक कर्तव्य को याद दिलाती है तो दूसरी नागरिक उत्तरदायित्व के कर्तव्यों को मजबूती से बोध कराती है। उन्हीं की याद में उक्त घटना के बाद से हर वर्ष आई एस एम के प्रथम गेट पर शहीद श्यामल चक्रवर्ती के शहीद की समाधि स्थल पर विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि देकर याद करती है।

इन्हे भी पढ़े : निरसा- चक्कर लगाने के बाद वार्ड पार्षदों को मिला एगारकुंड अंचल से कंबल

सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी शहीद श्यामल चक्रवर्ती की शहादत दिवस में माल्यार्पण,श्रद्धांजली सभा एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम सफलता के लिए विचार विमर्श किया गया।बैठक में मासस जिलाध्यक्ष बिंदा पासवान, हरिप्रसाद पप्पू, दिल मोहम्मद, सुभाष चटर्जी, पवन महतो, सुभाष सिंह, जमशेद अंसारी, मुमताज अंसारी, हिमांशु मंडल, भगवान पासवान,समीर गोस्वामी, भगत राम महतो, टूटन मुखर्जी,भूषण महतो, धर्म बाउरी , राजेश बीरूआ, शिव बालक पासवान ,विश्वजीत राय, संजीव नंदी, विजय कुमार पासवान, संजय कुमार पासवान आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via