Drug Peddler

मॉडल बन गयी डर्ग्स पैडलर (Drug peddler ) रांची पुलिस ने धर दबोचा

 

अपनी अदाओ से सबको रिझाने वाली मॉडल कब डर्ग्स पैडलर (Drug peddler ) बन गयी किसी को पता नहीं चला। खवाब तो उसके बड़े बड़े थे लेकिन कब नशा के कारोबार में आ गयी ये उसे भी नहीं पता चला। लेकिन खबर है की उसने कई सालो तक यह के युवाओ को ड्रग्स के लत में फंसाया और अपना धंधा धड्ड्ले  से चलाती  रही। हलाकि छह महीने पहले भी पुलिस  ने इस रूप की रानी को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था लेकिन पुलिस की माने तो जेल से  बाहर आने के बाद यह फिर से उसी धंधे में जुड़ गयी। कहा जाता है की इसने अपने साथ एक पूरा गैंग बना रखा था जिसमे उसकी माँ भी शामिल थी साथ ही वह ज्यादातर जान पहचान वालो को ही ड्रग्स सप्लाई करती थी। लेकिन पुलिस भी काफी चालाक निकली और इसे ड्रग्स के साथ रेंज हाँथ गिरफ्तर कर लिया।

हज़ारीबाग में दलित (dalit)युवक को मारकर पोल से लटका दिया गया कुछ दिन पहले थाना में सुरक्षा की गुहार लगाई लेकिन भगा दिया गया

रांची पुलिस ने महिला मॉडल को सुखदेव नगर इलाके से गिरफ्तार किया इसके साथ चार और पांच ड्रग्स पैडलर गिरफ्तार किए गए है। गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने 36 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है. गिरफ्तार महिला मॉडल इससे पूर्व भी ब्राउन शुगर के कारोबार में शामिल रही थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
जेल से निकलने के बाद एक बार फिर से महिला मॉडल ड्रग्स के धंधे से जुड़ गई थी. रांची की सुखदेव नगर पुलिस के द्वारा मॉडल और उसके साथियों को गिरफ्तार किया गया है. रांची के सिटी एसपी ने बताया गिरफ्तार तस्कर बिहार के सासाराम से ब्राउन शुगर को रांची में लाकर सप्लाई करते थे रांची पुलिस बिहार पुलिस से संपर्क कर नशे के कारोबार से जुड़े लोगों गिरफ्तार करने की कोशिश करेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via