दुमका और नाला का काउंटिंग विशेष आब्जर्वर के निगरानी में हो : भाजपा , देखे वीडियो
दुमका और नाला में बसंत सोरेन और रविन्द्र नाथ महतो के सामने प्रशासन नतमस्तक –BJP
भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल भाजपा नेता सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व चुनाव आयोग पहुंचा और मांग किया की दुमका और नाला विधानसभा में जो मतगणना होगी वह विशेष पर्यवेक्षक की नियुक्ति में किया जाए।
सुधीर श्रीवास्तव ने बताया की दुमका विधानसभा से झामुमो के प्रत्याशी श्री बसंत सोरेन जी हैं जो वर्तमान में मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के भाई हैं इस कारण प्रशासन के एक-एक लोग उनके इशारे पर कार्य कर रहे हैं इस कारण इसकी संभावना बहुत ज्यादा है की मतगणना के समय आर ओ को दबाव देकर कुछ ना कुछ गड़बड़ी कराया जा सकता है।
इसके अलावा नाला विधानसभा से झामुमो के उम्मीदवार रविंद्र नाथ महतो जी हैं जो वर्तमान में विधानसभा अध्यक्ष हैं, उनके क्षेत्र में भी एक-एक प्रशासन के अधिकारी ,पदाधिकारी, कर्मचारी सब उनके इशारों पर चलते हैं तो इसकी भी पूरी संभावना है कि नाला विधानसभा में मतगणना के समय कुछ गड़बड़ी हो सकते हैं इन दोनों विधानसभा में मतगणना के समय भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हिंसा भी हो सकती है और गड़बड़ियों भी किया जा सकता है। इस मामले में चुनाव आयोग ने जांच की आदेश दिया।