4 25

दुमका में वन विभाग ने पिकअप वैन पर लदा कीमती लकड़ी जब्त किया

दुमका में वन विभाग ने पिकअप वैन पर लदा कीमती लकड़ी जब्त किया. वन विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर वाहन जब्त किया.

इसे भी पढ़े :-
https://drishtinow.com/sarkar/ ‎

कीमती लकड़ी ले जाने की खबर थी
बताया जाता है कि वन विभाग को दुमका पाकुड़ मार्ग पर कीमती लकड़ी ले जाने की खबर थी. विभाग की टीम फूलो झानो चौक के पास तैनात थी. रामगढ़ की ओर से आ रहे वाहन को वन विभाग ने देखा तो रोका. जांच किया तो पाया कि इस वाहन पर शीशम की लकड़ी लोड है. ले जाने का कोई कागजात नहीं है. विभाग ने इसे पकड़ लिया. हिजला पश्चिमी क्षेत्र के वन क्षेत्र पदाधिकारी के परिसर में उक्त वाहन को लाया गया. जांच के बाद वाहन जब्त कर वन विभाग आगे की कार्रवाई में लग गई.

इसे भी पढ़े :-

रांची रेलवे स्टेशन में एक रेलकर्मी की कटकर मौत हो गई.

वाहन मालिक का नाम अमर मंडल
इस मामले की कार्रवाई की सूचना डीएफओ को दी गयी. वाहन मालिक का नाम अमर मंडल बताया जा रहा है. वह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दुमका का रहने वाला है. लकड़ी रसिकपुर मुहल्ले के किसी पेशेवर लकड़ी व्यापारी का बताया जा रहा है. डीएफओ अभिरुप सिन्हा ने बताया कि अवैध कटाई और अवैध परिवहन नहीं होने दिया जाएगा. इसे लेकर विभाग गंभीर है. कोई भी सूचना मिलने पर वन विभाग कार्रवाई में जुट जाती है.

इसे भी पढ़े :-

गुमला के सदर हॉस्पिटल में एक सख्स शराब लेकर पंहुचा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via