PIL ABHISHEK PRASAD PINTU

ED : सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू नहीं पहुंचे ED ऑफिस आज होनी थी पूछताछ

ED NEWS  :  ED कार्यालय में मंगलवार को सीएम के प्रेस सलाहकार को हाजिर होना था . लेकिन पूछताछ  के लिए नहीं पहुंचे अभिषेक प्रसाद पिंटू . जाहिर है की  ED ने सीएम के प्रेस सलाहकार को पूछताछ के लिए बुलाया था । बता दें कि 1250 करोड़ रुपए के अवैध खनन मामले में ईडी की जांच तेज है. दो दर्जन से अधिक लोगों को समन भेज कर पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय बुलाया गया है. जिसमें साहिबगंज डीसी, सीएम के प्रेस सलाहकार पिंटू समेत कई कारोबारी है. आर्किटिकेट विनोद सिंह को 15 जनवरी ई़डी कार्यालय जाना था, लेकिन  वो भी  ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे थे. समय मांग लिया था .अब  आज 16 जनवरी को सीएम के प्रेस सलाहकार पिंटू को भी ईडी कार्यालय जाना  था .  लेकिन वो भी नहीं पहुंचे । बता दें कि ईडी ने 11 जनवरी अवैध खनन से जुड़े मामले में साहिबगंज उपायुक्त राम निवास यादव को तलब किया था. उपायुक्त का इंतजार ईडी के अधिकारी करते रहे थे , लेकिन पत्र ईडी के पास पहुंचा व डीसी नहीं आएं. तीन जानवरी 2024 को अवैध खनन मामले में रांची, साहिबगंज, देवघर समेत अन्य 12 ठिकाने पर छापेमारी की गई थी. यह छापेमारी CM के प्रेस सलाहकार अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ पिंटू, साहिबगंज DC, आर्किटेक्ट विनोद सिंह से जुड़े ठिकानों पर हुई थी। इस छापेमारी में कई दस्तावेज ईडी को हाथ लगे थे, जिसकी समीक्षा करने के बाद सभी को समन भेज कर पूछताछ के लिए तलब किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via