Illegal Mining

पूजा सिंघल के समय के 70 कंपनियों को 4 सौ 50 करोड़ और 100 करोड़ की सब्सिडी ED की नजर

ED in jharkhand
आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के खिलाफ अब ED का ·जांच का दायरा जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है ईडी को चौकानेवाले तथ्य मिल रहे हैं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईडी का दायरा अब मनरेगा घोटाला से आगे बढ़कर अवैध खनन अवैध खनन पट्टा आवंटन से मनी लॉन्ड्रिंग के साथ- साथ अब उद्योग विभाग में किए गए सब्सिडी और बड़ी-बड़ी कंपनियों को उद्योग लगाने के लिए दिए गए आवंटित राशि पर भी नजरें हैं ईडी अब मनरेगा घोटाले के साथ-साथ खान विभाग के साथ उद्योग विभाग की भी फाइलें खंगालेगा। उद्योग सचिव रहते पूजा ने 2021-22 में उद्योग विभाग की ओर से विभिन्न पॉलिसियों के तहत 70 से अधिक कंपनियों को 450 करोड़ रुपए का अनुदान देने का फैसला लिया। सब्सिडी की अनुशंसा
भी की, जिसके आधार पर 100 करोड़ से अधिक की सब्सिडी का भुगतान किया जा चुका है। अन्य प्रक्रियाधीन है। ईडी के निर्देशानुसार इन कंपनियों
के भुगतान से संबंधित फाइलों की
सूची तैयार की जा रही है।
कमेटी की अध्यक्ष होने की हैसियत
से अनुशंसा: झारखण्ड औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन नीति-2016 समेत विभिन्न पॉलिसी के तहत सब्सिडी और अनुदान सरकार देती है। इसके लिए उद्योग विभाग के सचिव की अध्यक्षता में गठित सिंगल विंडो क्लीयरेंस कमेटी
गठित है। कंपनियों को सब्सिडी
अनुदान की अनुशंसा एसडब्ल्यूसीसी की ओर से मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी (एचपीसी) को भेजी
जाती है। एचपीसी की अनुमति के बाद भुगतान किया जाता है।
सीडीएम ग्रीन प्रोजेक्ट्स, धनबाद 26.96 करोड़
नुवोको विस्टास कॉर्प, जमशेदपुर 20 करोड़
अरविंद स्मार्ट टेक्सटाइल, रांची 5.16 करोड़
सूरज लॉजिटिक्स, सरायकेला 2.43 करोड़
बिहार फाउंड्री-कास्टिंग लि. रामगढ़
2.20 करोड़
चिंतापुरणी स्टील 2.08 करोड़
इंडिस्ट्रयल फोर्ज-इंजी., आदित्यपुर 2 करोड़
एपेक्स प्रोडक्ट्स प्रालि, नामकुम 2 करोड़
ऑटोटेक इंजीनियरिंग 1.94 करोड़
मां काली पेपर लि, बोकारो 1.69 करोड़
शारदा प्रोजेक्टस प्रलि. बहरागोड़ा 1.60 करोड़
 श्याम इंटरप्राइजेज,
 सरायकेला 1.52 करोड़
 रेफलेक्सन इंडिया ट्यूबिंग, आदित्यपुर1.21 करोड़
कार्बन रिसोर्स प्रलि., गिरिडीह
1.17 करोड़
एसएम प्रोसेस प्लांट, रामगढ़  1.09 करोड़
 राधागोपाल इस्पात, हजारीबाग 1.05 करोड़
बालाजी पैकेजिंग इंडस्ट्रीज, नगड़ी 1.05 करोड़
सोनी आटो, गम्हरिया 1.31 करोड़
झारखंड इंडस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लि. (जिडको) और
झारखंड एक्सप्लोरेशन एंड माइनिंग कॉरपोरेशन लि. के कार्यकलापों की भी इंडी
जांच करेगा। यह दोनों कंपनियां राज्य सरकार की पीएसयू हैं, जिनकी डायरेक्टर पूजा
सिंघल रही हैं। इनमें लेन-देन, भूमि आवंटन, नियुक्तियां और टैंडर की की ईडी को इन दोनों पीएसयू की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकारी मिली है।  पूजा सिंघल से पूछताछ में पाकुड़, दुमका
और साहिबगंज के जिला खनन पदाधिकारियों (डीएमओ) की भूमिका संदिग्ध मिली है। सोमवार को ईडी ने पीएमएलए कोर्ट की विशेष अदालत को बताया कि अबतक हुई जांच और जब्त दस्तावेजों के आधार पर तीनों डीएमओ को पूछताछ के लिए समन किया गया है। सोमवार को पाकुड़ और दुमका के डीएमओ से पूछताछ की। साहिबगंज के डीएमओ विभूति कुमार नहीं पहुंचे। उन्होंने ईडी को बताया है कि उनकी बेटी की 17 मई को शादी है, इसलिए वे 20 मई
तक छुट्टी पर है। इधर, कोर्ट ने पूजा व सुमन की रिमांड अवधि 4 दिन
और बढ़ा दी है। वे ईडी उनसे 20 तक पूछताछ करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via