Judicial Investigation

हाई कोर्ट विधानसभा निर्माण के न्यायिक जांच ( judicial investigation )के आदेश।

judicial investigation

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बड़ा फैसला लेते हुए हाईकोर्ट भवन और विधानसभा भवन निर्माण  में बरती गई अनियमितता का  न्यायिक जांच (judicial investigation) कराने का आदेश दिया है यह जांच न्यायिक कमीशन के द्वारा होगा. इस संबंध में मुख्यमंत्री सचिवालय ने आदेश जारी कर दिया है. पूर्वर्ती रघुवर सरकार में इसको लेकर कई तरह के आरोप लग चुके हैं, एचइसी इलाके के कुटे में झारखंड विधानसभा के नये भवन के निर्माण में भी इंजीनियरों ने संवेदक रामकृपाल कंस्ट्रक्शन को लाभ पहुंचाया था. खबर है कि विधानसभा के इंटीरियर वर्क के हिसाब-किताब में गड़बड़ी बता कर भवन निर्माण के इंजीनियरों ने पहले 465 करोड़ के मूल प्राक्कलन को घटा कर 420.19 करोड़ कर दिया. 12 दिन बाद ही बिल ऑफ क्वांटिटी (बीओक्यू) में निर्माण लागत 420.19 करोड़ से घटा कर 323.03 करोड़ कर दिया. टेंडर निपटारे के बाद 10 प्रतिशत कम यानी 290.72 करोड़ रुपये की लागत पर रामकृपाल कंस्ट्रक्शन को काम दे दिया गया. फिर ठेकेदार के कहने पर वास्तु दोष के नाम पर साइट प्लान का ड्राइंग बदला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via