document

ED:-ईडी की छापेमारी के बाद 7 लोग गिरफ्तार , जमीन घोटाला का था मामला, 17 अप्रैल को होगी कोर्ट में पेशी

ED

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

झारखंड में गुरुवार को हुई ईडी की छापेमारी के बाद 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है।जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार सभी 7 लोगों को कोर्ट में पेश किया गया। सभी आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया गया है। 17 अप्रैल को इन लोगों को फिर कोर्ट में पेश किया जायेगा।

जमीन घोटाले में कई लोगों के और नाम सामने आ सकते हैं। सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार किए गये लोगों ने संकेत दिए है कि इसमें कई बड़े अधिकारी और नेता भी शामिल है।

कौन- कौन हुए हैं गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय ने रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन सहित 18 लोगों के 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी। ईडी ने जिन 7 लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें अफसर अली, इम्तियाज अहमद, प्रदीप बागची, मोहम्मद सद्दाम हुसैन, तल्हा खान, भानुप्रताप प्रसाद और फैयाज खान का नाम है।

जारी है पूछताछ, छिपे हैं कई राज
गिरफ्तार किए गये लोगों से ईडी ने कड़ी पूछताछ की है। गुरुवार को ईडी ने भूमि घोटाला केस में आईएएस छवि रंजन सहित कई लोगों के 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी। झारखंड के रांची, जमशेदपुर, सिमडेगा और हजारीबाग सहित पश्चिम बंगाल के 2 और बिहार में 1 स्थान पर छापेमारी की थी।

फर्जी दस्तावेज की मदद से बेच दी करोड़ों की संपत्ति
ईडी की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सेना, सरकारी और आदिवासियों की जमीन को फर्जी दस्तावेजों के सहारे करोड़ों की कीमत में बेच दिया गया था । जमीन के काले कारोबार में राजस्व विभाग के कई अधिकारी शामिल थे। इस खेल में सीओ, सीआई और आईएएस तक शामिल थे। ईडी सूत्रों की मानें तो इसमें कई नेताओं के नाम भी सामने आ सकते हैं। जैसे-जैसे जांच का दायरा आगे बढ़ेगा कई नये नाम भी इसमें शामिल हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via