Whatsapp Image 2023 02 22 At 17.08.24

आज कोर्ट में होगी पेशी रिमांड के लिए ED करेगा आवेदन, पूछताछ में बीरेंद्र राम ने उगले कई राज

ED

Drishti  Now  Ranchi

राजधानी रांची  के लगभग 36 घंटो से मुख्य अभियंता  वीरेंद्र राम  के घर में ईडी  के द्वारा की गए छापेमारी के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया | इस दौरान जब ईडी उनसे पूछताछ कर रही थी उन्होंने कई बड़े राज के खुलासे किये है| उन्होंने अपने सारे संपत्ति के बारे में  तो नहीं बतया लेकिन ईडी के अफसरों को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है | 23 फ़रवरी को उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाना है , जिसके बाद रिमांड पर लेने के लिए आवेदन दिया जायेगा। 21 फरवरी को इसके 24 ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी।

कल छापेमारी हुई पूरी 

इन ठिकानों से कई अहम दस्तावेज बरामद किए गये हैं। 22 फरवरी को ईडी की कार्रवाई समाप्त हुई। कल भी कई ठिकानों पर ईडी के अधिकारी छापेमारी कर रहे थे। राज्य में भ्रष्टाचार के कई बड़े मामले सामने आये हैं लेकिन इंजीनियर के खिलाफ की जानेवाली यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

ईडी के सवालों का बीरेंद्र ने दिया रोते- रोते जवाब
छापेमारी के दौरान बरामद किए गये गहने और दस्तावेजों के संबंध में बीरेंद्र राम से ईडी ने सवाल किए। पूछताछ के दौरान जब ईडी ने एक के बाद एक कई सवाल किए तो बीरेंद्र राम रोने लगे। रोते- रोते ही उन्होंने ईडी के कई सवालों के जवाब दिए हैं और इस भ्रष्टाचार में शामिल कई लोगों के नाम का खुलासा भी किया है।
भ्रष्टाचार के कई साथियों का लिया है नाम
इस मामले में किन- किन लोगों के नाम है इसका अब तक पता नहीं चल पाया है लेकिन सूत्र बताते हैं कि इस रेड के बाद कई बड़े नाम भी रडार में आयेंगे। 22 फरवरी को हुई पूछताछ के बाद इडी के अधिकारियों ने पीएमएलए की धारा 50 के तहत बीरेंद्र राम का बयान बयान दर्ज किया है। आज 23 फरवरी को पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया जायेगा. साथ ही रिमांड पर लेने के लिए आवेदन दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via