निलंबित वरीय अभियंता वीरेंद्र राम की 39.28 करोड़ की संम्पति ED ने जब्त की , अब तक काली कमाई की पूरी कहानी नहीं बता पाए वीरेंद्र राम
ED
प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम की 39. 28 करोड़ की संपत्ति जब्त की गयी है। ईडी ने टेंडर कमीशन मामले में वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार कर कमाए गये पैसों से जितनी भी संपत्ति खरीद गयी उसका पता लगाने के बाद ईडी ने यह बड़ी कार्रवाई की है। वीरेंद्र राम पर पद पर बने रहते गलत तरीके से पैसे लेने का आरोप है। उन पर आरोप है कि उन्होंने 125 करोड़ रुपए से अधिक की चल-अचल संपत्ति अर्जित की है।
ईडी सरकार को सौपेंगी रिपोर्ट
ईडी ने 39.28 करोड़ की संपत्ति में फार्महाउस, फ्लैट, डुप्लेक्स बंगला, दिल्ली, जमशेदपुर और रांची में जमीन और करीब 36 लाख रुपए के सामूहिक बैलेंस वाले तीन बैंक खाते जब्त किए हैं। इसके बाद अब ईडी राज्य सरकार को वीरेंद्र की काली कमाई का ब्योरा देगा। सरकार इस आधार पर उसके खिलाफ केस दर्ज करेगी। ईडी के पहले एसीबी ने भी 15 नवम्बर 2019 को सरायकेला के ग्रामीण विकास विभाग के जेई सुरेश प्रसाद वर्मा के डिमना चौक स्थित आनंद विहार कॉलोनी स्थित घर से एसीबी की टीम ने 2.45 करोड़ रुपए जब्त किया था।
एसीबी ने पहले भी किया था रेड
एसीबी की टीम ने उस कमरे में रहने वाले आलोक रंजन को भी पकड़ा था। ईडी ने 2020 में सुरेश प्रसाद वर्मा और आलोक रंजन पर केस दर्ज किया था। ईडी ने अपनी जांच में यह भी पाया कि वीरेंद्र राम कई नेता और सरकारी अधिकारियों के काले धन का निवेश भी करता था। वीरेद्र राम की पत्नी फुलकुमारी राम 2019 में जुगसलाई और कांके विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहती थी, हालांकि 2019 में ही एसीबी का छापा के बाद 2.45 करोड़ रुपये बरामदगी के बाद गंभीर आरोप के वजह से टिकट कट गया था।
जांच में कई बड़े खुलासे
जांच में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। इस जांच में कई सरकारी अधिकारी और नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। ईडी ने अबतक इसका खुलासा नहीं किया है। ईडी की छानबीन में वीरेंद्र राम और उसके रिश्तेदार के खाते में करोड़ रुपए मिले थे। पूछताछ में इंजीनियर वीरेंद्र राम ने अबतक कमाई का पूरा तरीका नहीं बताया है।
हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-