20260115 080955

रांची: ईडी कार्यालय में पेयजल विभाग के क्लर्क पर मारपीट का गंभीर आरोप, पुलिस पहुंची जांच के लिए

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में एक बड़ा विवाद सामने आया है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के क्लर्क संतोष कुमार ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर पूछताछ के दौरान मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है। आरोप है कि ईडी कार्यालय में ही उन्हें बेरहमी से पीटा गया, जिससे उनका सिर फट गया और वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस मामले में संतोष कुमार ने रांची के एयरपोर्ट थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर के अनुसार, 12 जनवरी को ईडी कार्यालय में पूछताछ के दौरान दो अधिकारियों – प्रतीक और शुभम – ने उन पर जुर्म कबूल करने के लिए दबाव बनाया। जब उन्होंने इनकार किया, तो कथित तौर पर उन पर लाठियों से हमला किया गया, गाली-गलौज की गई और जान से मारने की धमकी दी गई।

इस आरोप के बाद एयरपोर्ट थाना की पुलिस ईडी कार्यालय पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत जुटाने और गवाहों के बयान दर्ज करने में जुटी हुई है।

Share via
Share via