20250602 110129

हजारीबाग में उग्रवादियों का तांडव: दो वाहनों में लगाई आग, फायरिंग में युवक घायल

झारखंड के हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र में उग्रवादियों ने एक बार फिर दहशत फैलाने की कोशिश की। रविवार देर रात बीजीआर कंपनी के कार्यस्थल पर हथियारबंद उग्रवादियों ने हमला बोलकर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान उन्होंने गोलीबारी की और दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया। गोलीबारी की घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना पगार थाना क्षेत्र में हुई, जहां उग्रवादियों ने बीजीआर कंपनी के कर्मचारियों को निशाना बनाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हथियारबंद उग्रवादी अचानक कार्यस्थल पर पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने वहां खड़े दो वाहनों में आग लगा दी, जिससे कार्यस्थल पर अफरा-तफरी मच गई। इस हमले से कर्मचारियों में दहशत का माहौल है।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की और घायल युवक को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और उग्रवादियों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में रंगदारी की मांग को लेकर इस हमले की आशंका जताई जा रही है।

Share via
Send this to a friend