भरत व दीपक की हत्या में पांडेय गिरोह के 11 पर प्राथमिकी
पलामू :गैंगस्टर भरत पांडेय व दीपक साव की हत्या के मामले में पलामू जिले के चैनपुर थाना में पांडेय गिरोह के 11 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। भरत पांडेय के पिता एवं जयनगर, पतरातू (रामगढ़) निवासी प्रदीप सिंह उर्फ गुज्जू पांडेय ने प्राथमिकी में पांडेय गिरोह के निशि पांडेय व विकास तिवारी समेत 11 पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। अन्य आरोपितों में आकाश तिवारी, विकास साव, अमित साव उर्फ जूली, सुभाष सिंह, अनिल यादव,
सुनील धोबी, बबलू ठाकुर, संदीप ठाकुर, निशांत सिंह शामिल थे। सभी आरोपित पतरातू थाना क्षेत्र के पतरातू रेलवे कालोनी निवासी हैं।
प्रदीप सिंह ने कहा कि जेल में बंद विकास तिवारी ने निशि पांडेय के सहयोग से अपने गुर्गों के द्वारा हत्या की घटना को अंजाम दिया है। जेल में बंद विकास तिवारी वहीं से आदेश देता है। निशि पांडेय पैसा देकर घटना को अंजाम दिलाती हैं। 2021 में उनके भाई अखिलेश पांडेय की हत्या भी उनलोगों ने कराई थी।
पलामू पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है। सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद के नेतृत्व में गठित एसआईटी में सदर और शहर अंचल के इंस्पेक्टर, सतबरवा, रामगढ़, सदर मनातू, हैदरनगर के थाना प्रभारी शामिल है। पुलिस भारत के चालक संजोग सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है वह भारत पांडे का मौसेरा भाई है। भारत दीपक साव के साथ अपने मौसा कमरेश सिंह के घर आया था।