20210315 171209

वन विभाग ने हिरण के बच्चे का किया रेस्क्यू.

गिरिडीह : डुमरी के तुइयो जंगल से वन विभाग ने एक हिरण के बच्चे का रेस्क्यू कर अपने साथ लाया है। बताया जाता है कि जंगल से निकलकर हिरण अपने बच्चे के साथ पानी पीने के लिए तालाब में आए हुए था। जहां अचानक एक लोमड़ी आ जाने से हिरण दंपत्ति तो भागने में सफल रहा लेकिन बच्चा वहीं फंस गया। जिसके बाद पास के ग्रामीणों ने लोमड़ी को भगाकर हिरण के बच्चे को अपने पास सुरक्षित रख लिया और वन विभाग को इसकी जानकारी दी है।

सुचना मिलते ही बाद वन विभाग ने हिरण के बच्चे को रेस्क्यू कर अपने साथ ऑफिस ले आई है। फिलहाल डुमरी रेंजर राजीव रंजन ने बताया कि हिरण के बच्चे को हजारीबाग नेशनल पार्क भेजने की तैयारी की जा रही है। लेकिन वह हिरण दंपत्ति की तलाश के लिए वन विभाग के कर्मचारियों को जंगल में भेजा है अगर हिरण जंगल में देखा जाता है तो बच्चे को जंगल में ही छोड कर दिया जाएगा। हिरण के बच्चे की उम्र लगभग ढाई से 3 महीने बताई जा रही है।

गिरिडीह, दिनेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via