रामगढ़ के गरसुल्ला पंचायत के शिखरबेड़ा में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने चलाया जनसंपर्क अभियान।
रामगढ़ के गरसुल्ला पंचायत के शिखरबेड़ा में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने चलाया जनसंपर्क अभियान।
अपने क्षेत्र के लोगों के लिए ढाल बनकर सदा रहूंगा उपलब्ध : योगेंद्र साव
बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गरसुल्ला पंचायत के शिखरबेड़ा में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने जनसंपर्क अभियान चलाया। शिखरबेड़ा पहुंचने पर जोरदार तरीके से पूर्व मंत्री का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। महिलाएं आगे आगे पारंपरिक तरीके से नृत्य गान करतीं हुए पूर्व मंत्री का अगुवानी किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने कहा कि अपने क्षेत्र के लोगों के लिए ढाल बनकर सदा उपलब्ध रहूंगा । आगे उन्होंने बताया कि विधायक अंबा प्रसाद के अनुशंसा पर पंचायत का समुचित विकास सुनिश्चित हुआ है विधायक निधि के योजनाओं के क्रियान्वयन के अलावा बड़ी-बड़ी योजनाएं विधायक द्वारा स्वीकृत कराया गया है।
आगामी दिनों में गरसुल्ला पंचायत के ग्राम चानो से लुरुंगा के बीच धोबनी नदी पर पुल निर्माण होगा वहीं गरसुल्ला पंचायत भवन से बधरिया तक भी सड़क निर्माण कार्य लगभग चार करोड़ की लागत से व उत्क्रमित मध्य विद्यालय से ग्राम बिहड़ के आंगनबाड़ी केंद्र तक भी पथ निर्माण जल्द शुरू होगा।
मौके पर पूर्व पंचायत अध्यक्ष नरेश बेदिया, विनोद साव, पवन बावरी , अजित कुमार, पवन कुमार, बासुदेव राम समेत सैकड़ों ग्रामीण एवं महिलाएं उपस्थित थी ।