IMG 20211028 WA0007

गढ़वा में मोटरसाइकल की सीधी टक्कर पांच की मौत।

गढ़वा / वी के पांडेय

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गढ़वा जिला के NH 343 गढ़वा रंका मुख्य पथ पर बजनवा घाट के पास दो मोटरसाइकिल के आमने सामने की टक्कर में दो पंचायत सचिव सहित तीन अन्य यानी कुल पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक कि हालात नाजुक बनी हुई है

झारखंड पुलिस ही पुलिस की बनी दुश्मन : राजलाल सिंह पटेल

जानकारी के अनुसार रंका प्रखंड के चुटिया पंचायत के पंचायत सचिव सुरेश मेहता अपने साथी पंचायत सचिव विजय प्रसाद मेहता रंका जा रहे थे इसी दौरान बजनवा घाट के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार का टक्कर मोटरसाइकिल से हो गया। इस हादसे में मेराल प्रखंड के लोवादाग पंचायत निवासी पंचायत सचिव सुरेश मेहता और विजय मेहता दोनों की मौत हो गई जबकि दुशरे मोटरसाइकल पर सवार तीन लोगों में से दो की मौत हो गई जबकि एक कि हालात गंभीर बनी हुई है गौरतलब है कि विपरीत दिशा से आने वाले मोटरसाइकिल पर चार लोग सवार थे।

Share via
Send this to a friend