27.11.2021 19.11.54 REC

जिला शिक्षा कार्यालय के तत्वावधान में नवनियुक्त 81 टीजीटी शिक्षकों के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया

जिला शिक्षा कार्यालय के तत्वावधान में नवनियुक्त 81 टीजीटी शिक्षकों के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित इस कार्यशाला में स्थानीय विधायक सह सूबे के कैबिनेट मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। शुक्रवार को इन शिक्षकों को औपचारिक तौर से नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा कल्याणपुर में आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान दिये गये थे। इन्हीं नवनियुक्त शिक्षकों के उन्मुखीकरण हेतु जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इन्हे भी पढ़े :- तीन लुटेरे हूए गिरफ्तार लूट के 25 हजार रुपया व सामान भी बरामद

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने सरस्वती मां के चित्र पर फूल माला अर्पित कर की। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विषय प्रवेश के दौरान पूरी नियुक्ति प्रक्रिया के बारे में संक्षेप में बताया। अपने उद्बोधन में मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि शिक्षक के ऊपर समाज निर्माण की बहुत महत्वपूर्ण जवाबदेही होती है, उन्हें आशा है कि सभी नवनियुक्त शिक्षक अपने अपने स्कूलों में अपने संबंधित विषयों के साथ साथ शिक्षणेत्तर गतिविधियों में भी रुचि लेकर बच्चों को बहुमुखी शिक्षा प्रदान करेंगे तथा जिले की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में अपनी सर्वश्रेष्ठ भागीदारी निभाएंगे।उन्होंने सभी को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए अपने हाथों से सभी नवनियुक्त शिक्षकों को कलम भेंट किया।

इन्हे भी पढ़े :- झारखंड में पंचायत चुनाव समय पर नही कराने के विरोध में गढ़वा भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष में नेतृत्व में प्रखण्ड कार्यालय में एक दिवसीय धरना

Share via
Send this to a friend